अब बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस, जानें टाइम टेबल

Vande Bharat Express: बिहार के दानापुर मंडल के बख्तियारपुर की यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी. दनियावां हाल्ट और पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | October 9, 2024 9:03 AM
an image

Vande Bharat Express: बिहार के दानापुर मंडल के बख्तियारपुर की यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी. दनियावां हाल्ट और पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. जिसका लिस्ट आप देख सकते हैं.

  1. गाड़ी सं. 22348/47 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर स्टेशन पर होगा ठहराव – दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी. 08.39 बजे खुल जाएगी. इसी तरह दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इस कारण गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा और लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन कर दिया गया है. दिनांक 13.10.24 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 09 बजकर 2 मिनट पर पहुंचेगी और 09 बजकर 04 मिनट पर खुल जाएगी. लखीसराय में 09.24/09.26 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: बिहार में अब बाढ़ से मिलेगी मुक्ति, बनेंगे चार नए बराज, केंद्र सरकार करेगी इतना खर्च

  1. गाड़ी सं. 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का दनियावां हाल्ट पर होगा ठहराव – दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19.54 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 07.38 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी. 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इस कारण गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हॉल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है. दिनांक 14.10.24 से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर -हटिया एक्सप्रेस दनियावां बाजार हॉल्ट पर संशोधित समयानुसार 20.07/20.09 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

  1. गाड़ी सं. 12391/92 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव – दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 08.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी. 08.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह दिनांक 14.10.2024 से गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 09.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 09.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version