रामचंद्रपुर बाजार समिति में जलजमाव से स्थिति नारकीय

काला व दुर्गंधयुक्त जलजमाव , सड़ांध व बजबजाती गंदगी एवं अव्यवस्था यहां की खास पहचान बन चुकी है़ अगर यहां आप संभलकर नहीं चलें तो हाथ पैर टूट सकता है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:14 PM
an image

बिहारशरीफ. काला व दुर्गंधयुक्त जलजमाव , सड़ांध व बजबजाती गंदगी एवं अव्यवस्था यहां की खास पहचान बन चुकी है़ अगर यहां आप संभलकर नहीं चलें तो हाथ पैर टूट सकता है़ गंभीर चोटें लग सकती है़ हम बात कर रहे हैं जिले की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी कहे जाने वाले बिहारशरीफ शहर के रामचंद्रपुर स्थित बाजार समिति की. हालांकि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बाजार समिति में विकास के कई कार्य किये गये हैं. नाला निर्माण, डीलक्स शौचालय व पेयजल सुविधा समेत चकाचक प्रशासनिक भवन यहां बनाया गया है. इन सभी के निर्माण पर करोड़ों रूपये भी खर्च किये गये हैं. लेकिन आज भी यहां जलजमाव की काफी भयावह स्थिति है़ चहुृंओर गंदगी फैली है. तीन व चार माह से जलजमाव रहने के कारण पानी काला एवं दुर्गंधयुक्त हो गया है़ ऐसी स्थिति में यहां के दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को परेशानी हो रही है. यह हाल तब है जब बिहारशरीफ शहर अब स्मार्ट सिटी बन चुका है. लेकिन जिम्मेवार समस्या समाधान के लिये पूरी तरह से एक्टिव नहीं हो सके हैं. दुर्गंध से सांस लेना भी हुआ मुश्किल : प्याज गद्दीदार सतीश प्रसाद ने बताया कि केला मंडी हो या फिर प्याज मंडी के पीछे का भाग, इन दोनों जगहों पर पिछले तीन चार माह से जलजमाव बना हुआ है. पानी का निकास नहीं है जिससे पानी काला हो चुका है. बदबू इतनी कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है. जलजमाव से निकलने वाली तेज दुर्गंध से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. फिलहाल बरसात में स्थिति और भी भयावह हो गयी है. इसका प्रतिकूल असर व्यापार पर हो रहा है. नाला तो बना लेकिन पानी निकास की व्यवस्था नहीं : सब्जी दुकानदार पप्पू कुमार का कहना है कि पानी के निकास के लिये नाला तो यहां बनाया गया है लेकिन विभिन्न मंडियों के पानी निकास के लिये निर्मित नाले से पुराने नालियों को नहीं जोड़ा गया है. इसलिये यहां पानी का निकास नहीं हो पा रहा है. जलजमाव के कारण बरसातजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना है. बावजूद यहां दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. मोटर से की जा रही पानी की निकासी : रामचंद्रपुर बाजार समिति में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिये मोटर से पानी की निकासी करायी जा रही है. गंदगी एवं साफ – सफाई के लिये भी टीम गठित की जा रही है. डिलक्स शौचालय एवं अन्य सुविधा को उपलब्ध कराया गया है. -दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ नगर निगम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version