पति ने पत्नी को सिलवट से की हत्या, बंद कमरे में मृत मिला पति

हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारचक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त पति ने शनिवार को पहले अपनी गर्भवती पत्नी को घर के छत पर सिलवट से सिर पर प्रहार छत से नीचे फेक दिया जिससे पत्नी की मौत हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 7, 2025 9:14 PM
feature

हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारचक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त पति ने शनिवार को पहले अपनी गर्भवती पत्नी को घर के छत पर सिलवट से सिर पर प्रहार छत से नीचे फेक दिया जिससे पत्नी की मौत हो गयी. पत्नी के साथ झगड़ा करते देख दंपत्ति के पांच संतान घर से बाहर गांव में भाग गये. सनकी पति बेरहमी से पत्नी को पीटा, मन नहीं भरा तो गर्भवती पत्नी को घर के छत पर सीमेंट से बने पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया. उसके बाद छत से नीचे गांव की गली में फेंक दिया. घर का मुख्य दरवाजा बंद करते हुए एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया. घटना की जानकारी पर पुलिस बांस के सीढी के सहारे घर के छत से प्रवेश कर बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया तो हालत नाजुक था जी से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शरीर पर कहीं भी जख्मी के निशान नहीं थे,जहां दोनों पति पत्नी की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मदारचक गांव निवासी रामप्रवेश रविदास के 40 वर्षीय पुत्र छट्ठू रविदास एवं मृतक छट्ठू रविदास के 35 वर्षीय पत्नी लाछु देवी के रूप में की गयी है. पड़ोसी जितेन्द्र रविदास ने बताया कि ढाई साल पूर्व मृतक छट्ठू रविदास ब्रेन हैमरेज हो गया था,जिसका इलाज रांची से चल रहा था,जहां इलाज के दौरान कुछ सुधार होने पर घर पर ही रहता था. तीन दिन पूर्व से मृतक छट्ठू रविदास मानसिक रूप से विछिप्त हो गया था. शनिवार की अहले सुबह किसी बात को लेकर दोनो पति पत्नी के बीच कहां – सुनी कर रहा था. माता-पिता में झगड़ा होता देख बच्चे घर से भाग खड़े हुए. महिला दो महीने की गर्भवती थी. देखते ही देखते छट्ठू रविदास,घर का मेन गेट का अंदर से बंद कर छत पर चढ़कर जिसके बाद अपने पत्नी को मारपीट करने लगा. आपपास के लोग छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मेन गेट अंदर से बंद था और छत पर घर के छज्जे पर लगा हुआ ईट भी टूट गया. कोई छोड़ने के लिए बोलता तो उसी के ऊपर ईट पत्थर चलाने लगता था जिससे किसी में हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इसी बीच छत पर ही पत्नी के सिर पर सिलवट से प्रहार कर लहू लुहान कर छत से नीचे फेक दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जिसके बाद खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया. घटना की सूचना के उपरांत प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार एवं हिलसा थाना की पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंची और ग्रामीणों की सहयोग से घर में घुसकर कमरा का गेट तोड़कर छट्ठू रविदास को बाहर निकाला, जहां वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था,उसे इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि छठु रविदास ने जहरीला पदार्थ पी लिया है. हालांकि कमरे में किसी प्रकार का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. न ही मुंह से झाग निकल रही थी. हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दम्पत्ति के पुत्री ऊषा कुमारी के द्वारा हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मृतक पति – पत्नी माता पिता के साथ घर में रहता था,लेकिन तीन दिन पहिले छठु रविदास की मां की लकवा मार दिया था, जिन्हें ईलाज के लिए उसके पिता रामप्रवेश रविदास पटना गए हुए है. दंपति को पांच संतान है, जिसमें चार पुत्री एक पुत्र है. वहीं बड़ी बेटी को एक वर्ष पूर्व 2024 में शादी किया था. हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है, उन्होंने ने बताया कि छठु रविदास मानसिक रूप से विक्षिप्त थे और उनका रांची से इलाज चल रहा था. पिछले दो-तीन दिनों से वह मेंटली रूप से परेशान चल रहे थे. पत्नी को मारने के बाद वह खुद को कमरे में अपने आप को बंद कर लिए और इनकी भी मृत्यु हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छठु रविदास के मौत के कारण पता चल सकेगा. घटनास्थल पर फिलहाल एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल की जांच किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version