बिहारशरीफ. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के डोइया पंचायत स्थित परिऔना गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें मंत्री श्रवण कुमार के साथ डीपीएम जीविका, सीएलएफ अध्यक्ष और भीओ की दीदियां शामिल थीं. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने सरकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ और अपने अनुभव साझा किए. मंत्री श्री कुमार ने बताया कि बिहार में 10.63 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1.35 करोड़ परिवार जीविका से जुड़े हैं, जो देश में एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होगा, समाज का उत्थान संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को ‘दीदी की रसोई’, बैंक सखी, पशु सखी जैसे कार्यों से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिला है. दीदी अधिकार केंद्र और सामुदायिक पुस्तकालयों की स्थापना की भी बात कही गई. मंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो परिवार आवास और शौचालय योजना से वंचित हैं, उन्हें एक माह के भीतर जोड़ा जाए. इस अवसर पर महिलाओं ने सड़क, विद्यालय, सोलर लाइट, अस्पताल, बाल विवाह, जीविका भवन आदि से जुड़ी मांगें रखीं. छात्राओं ने छात्रवृत्ति और साइकिल योजना की सराहना की. यह संवाद कार्यक्रम महिलाओं को अपनी आकांक्षाओं को साझा करने का सशक्त मंच बन गया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, छात्राएँ, और जीविका के पदाधिकारीगण मौजूद थे. इस मौके पर 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सोनी लाल, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका संजय प्रसाद पासवान, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद किशोर, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त शिवशंकर कुमार, जॉब अधिकारी सन्तोष कुमार, सहित प्रखंड के जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अश्विनी कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक मुस्तफा आलम, सामुदायिक समन्वयक गीता कुमारी, शुभांगनी कुमारी, धीरज कुमार, विकास कुमार, स्थानीय जीविका मित्र एवं अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें