अरियरी के 94 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का समापन

प्रखण्ड के वरुणा पंचायत के वरुणा गांव में आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद संपन्न हुआ.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 4, 2025 9:54 PM
an image

अरियरी. प्रखण्ड के वरुणा पंचायत के वरुणा गांव में आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद संपन्न हुआ. इसी के साथ अरियरी प्रखण्ड में 18 अप्रैल से चल रहे महिला संवाद का समापन हो गया. इस दौरान 94 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 21 हजार 150 महिलाओं ने भाग लिया.इस दौरान संवाद में भाग लेने वाली महिलाओं ने 2820 आकांक्षाएं व्यक्त की. इन आकांक्षाओं में प्रमुखत: व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ गांव के विकास की बात की गई, जैसे कि गांव में सामुदायिक भवन, किसान भवन, स्कूल, गांव के पथ का निर्माण, सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लैम्प, हाइटेक लाइब्रेरी इत्यादि प्रमुखता से रहा. इसके साथ ही महिलाओं ने आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड आदि की भी मांग की. बहुत सारी महिलाओं ने सरकारी योजनाओं से मिलने वाले वित्तीय लाभ, जैसे कि पोशाक योजना, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं विभिन्न पेंशन योजना से लाभान्वित होने की बात बताई. बच्चे ने लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी एवं खेल के मैदान की मांग की जहां उनका मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके.संवाद में उपस्थित पुरुष वर्गों ने भी सिंचाई हेतु नहर एवं ट्यूबवेल की मांग की है एवं गांव से पलायन रोकने हेतु गांव में ही उद्योग स्थापित करने की मांग की एवं कौशल विकास केंद्र स्थापित करने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version