शेखपुरा. शनिवार की शाम सदर प्रखंड अंतर्गत पचना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने एक 35 वर्षीय युवक को घेरकर लोहे की खंती और लाठियों से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया . जहां घायल युवक की पहचान चांदो यादव के पुत्र लूटिस यादव के रूप में की गई घायल युवक की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. इस घटना को गांव के परिजनों ने बताया की शंभू यादव , चंदन यादव, छोटू यादव जीतो यादव तथा विपिन यादव ने मिलकर अंजाम दिया. घटना के बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में दो चक्र गोलियां भी चलाई. घटना के बाद बदमाश घोड़े पर सवार होकर टाल क्षेत्र की ओर भाग निकला. घायल युवक की हालत नाजुक बताई गई है.
संबंधित खबर
और खबरें