
बक्सर
ब्यूटीफुल लाईफ ऑनली ऑन डोनेटिंग द्वारा मंगलवार को नियमित रक्तदाता के जन्मदिवस के अवसर पर वीर कुंवर सिंह चौक स्थित रेडक्रॉस भवन में शुभारंभ नई सोच, नई परंपरा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल द्वारा किया गया. जिसमें रेडक्रॉस उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रदीप कुमार जयसवाल (जयसवाल सभा अध्यक्ष), मनोज जयसवाल शामिल रहे. मंगलवार को रक्तदान शिविर में कुल 16 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. जिसमें ( महिला रक्तदाता ) नेहा केजरीवाल, सोनू कुमार गुप्ता, शुभम कुमार, प्रभा रंजन, निलभ, लखन शाह, अवध ओझा, नसीम नायक, विवेक कुमार, संजय पटवा, विनोद वर्मा, लालबाबू पांडेय, अखिलेश कुमार, प्रिंस जयसवाल, शिव शंकर सिंह, विजयंत सिंह ने रक्तदान किया. शिविर के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि ब्लड द्वारा प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है तथा शुभारंभ नई सोच, नई परंपरा में हमलोग सभी विशेष तिथियों में नया खून, नई सोच के साथ हमलोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न कर रहे है. जिससे खून की जो कमी है ब्लड बैंक में पूरा किया जा सके. ब्लड के सचिव प्रविव रंजन ने बताया कि ब्लड द्वारा अगला कैंप बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च 25 को नया खून-नई सोच- नए जोश के साथ संवेदना- 2 कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें इच्छुक रक्तदाता युवा-युवती व व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. रक्तदान शिविर में बढ़ती गर्मी को देख मानव व समाजहित कार्यो मे अग्रसर रेडक्रॉस ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों के सहयोगी व सामजिक कार्यो मे अग्रसर इंद्रलोक वाणी व हिमालय प्लस एक्सॉस्ट कूलर भेंट किया गया. स्मृति चिन्ह देवी फार्मा द्वारा प्रदान किया गया. रेडक्रॉस और ब्लड के द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. रक्तदान शिविर में ही रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा घुमंतू नींबू चाय के 4 विक्रेताओं को केरोसिन स्टोव प्रदान कर बिक्रेताओं को ससक्त किया गया. शिविर को सफल बनाने में ब्लड के कोऑर्डिनेटर अखिलेंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव श्रीवास्तव, प्रियेश, रेडक्रॉस के अवधेश कुमार, महबूब, ब्लड बैंक के सहयोगी अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के रक्तदाता सटाफ का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है