Home बिहार मधुबनी Madhubani News : संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

Madhubani News : संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

0
Madhubani News : संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

बाबूबरही.

थाना क्षेत्र के कुल्हरिया गांव से संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. मृतिका की पहचान कुल्हरिया पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी मिथिलेश मंडल की पत्नी पुष्पा देवी के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि पुष्पा देवी परिवार की माली हालत सुधारने के लिए स्वयं सहायता समूह की सदस्य के रूप में काम करती थी. इस काम में पति मिथिलेश मंडल का सहयोग इन्हें नहीं मिलने के कारण दोनों में अक्सर अनबन होते रहता था. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तालाब में डूबने से बालक की मौत

फुलपरास.

थाना क्षेत्र के सिसवा बरही में तालाब में डूबने से 6 साल के बालक की मौत हो गयी. उसकी पहचान नगर पंचायत के सिसवा बरही निवासी लाल बहादुर यादव के पुत्र प्रतीक कुमार 6 वर्ष के रूप में हुई. प्रतीक सोमवार को चार बजे से लापता था. उनके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. देर शाम आस-पास के लोगों ने बच्चा का शव तालाब में देखा और परिजनों को सूचना देकर पानी से शव निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version