
रजरप्पा. रजरप्पा थाना परिसर में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने की. बैठक में चितरपुर सीओ दीपक मिंज, दुलमी बीडीओ अमित मिश्रा, सीओ किशोरी यादव, दुलमी प्रमुख रेणु देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जका उल्लाह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश शामिल हुए. अतिथियों ने कहा कि होली भाईचारगी का पर्व है. होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाये और आनंद लें. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पर्व के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस प्रशासन को दें. थाना प्रभारी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. बैठक का संचालन चंद्रशेखर पटवा ने किया. मौके पर पार्षद प्रीति दीवान, मुखिया मंजू देवी, रेखा देवी, रंजू देवी, सुनीता देवी, पवन कुमार दांगी, युगेश महतो, अयोध्या प्रसाद वर्मा, रवींद्र चौधरी, उर्मिला देवी, मछेंद्र कुमार, अशोक राम बेदिया, परवेज आलम, शेर बहादुर, तारा प्रसाद, शैलेश कुमार चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है