Home बिहार बक्सर Buxar News: मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत 53 छात्राओं को मिला रोजगार

Buxar News: मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत 53 छात्राओं को मिला रोजगार

0
Buxar News: मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत 53 छात्राओं को मिला रोजगार

बक्सर. श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 53 छात्राओं को शनिवार को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया गया. यह आयोजन एक रोजगार मेले के रूप में संपन्न हुआ. जिसमें अदिति हेल्थकेयर, एम. आर. हेल्थकेयर और 2050 हेल्थकेयर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्राओं का चयन किया. रोजगार मेले का उद्घाटन जिला कौशल प्रबंधक उत्पल कुमार ने किया. उन्होंने छात्राओं को उनके लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और करियर मार्गदर्शन पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर श्रद्धा आश्रम ट्रस्ट की प्लेसमेंट मैनेजर नीलम कुमारी ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दीं एवं उन्हें जॉइनिंग लेटर प्रदान किए. संस्था के निदेशक रवि रंजन चौबे ने आश्वस्त किया कि आगे भी प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को नौकरी दिलाने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर सहिस्ता प्रवीण ने बताया कि जो छात्राएं अब तक प्रशिक्षण से वंचित रह गई हैं. उनके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. वे जल्द से जल्द नामांकन करवा कर मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकती हैं. कार्यक्रम में स्टेट हेड राजेश कुमार, सेंटर मैनेजर मनोज रंजन, अभिनव मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version