Home बिहार जमुई साइकिल यात्रा विचार मंच ने पौधरोपण कर मनाया मातृ दिवस

साइकिल यात्रा विचार मंच ने पौधरोपण कर मनाया मातृ दिवस

0
साइकिल यात्रा विचार मंच ने पौधरोपण कर मनाया मातृ दिवस

जमुई . मातृ दिवस के अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार मंच की ओर से रविवार को धरती मां के नाम पौधरोपण किया. इससे पहले विचार मंच के सदस्यों ने अपनी यात्रा की शुरुआत सदर प्रखंड परिसर करते हुए पूरे शहर का भ्रमण करते हुए मुख्यालय स्थित महावीर वाटिका में पौधरोपण किया. इस दौरान मंच के सदस्य राहुल कुमार सिंह ने कहा कि मां शब्द दुनिया का सबसे शक्तिशाली शब्द है. मां न केवल संतान की जननी होती है, बल्कि संपूर्ण सृष्टि की आधारशिला होती है. उन्होंने बताया कि महावीर वाटिका में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए. उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. सदस्य शेषनाथ राय ने कहा कि वर्तमान समय में धरती मां संकट में है. पेड़-पौधों का अंधाधुंध दोहन और नदियों के जलप्रवाह में हस्तक्षेप से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. ऐसे में समाज को एकजुट होकर जल और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में सहभागी बनना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. मौके पर रामविलास सांडिल, हरेराम कुमार सिंह, अजीत कुमार, सौरव कुमार, सिंटू कुमार, राहुल ऋतूराज, संदीप कुमार रंजन, राहुल सिंह समेत कई बच्चे और ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version