Home बिहार बक्सर Buxar News: पूजनोत्सव समारोह में साईं भजन गाकर कलाकारों ने बांधा समा

Buxar News: पूजनोत्सव समारोह में साईं भजन गाकर कलाकारों ने बांधा समा

0
Buxar News: पूजनोत्सव समारोह में साईं भजन गाकर कलाकारों ने बांधा समा

बक्सर

. शहर के सती घाट स्थित साईं बाबा मंदिर का 16 वां वार्षिक पूजनोत्सव उत्सवी माहौल में मनाया गया. जिसमें दोपहर 2 बजे से देर रात तक विशाल भंडारा के साथ साईं भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ. संयुक्त रूप से फीता काटकर साई भजन संध्या कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिले के निवासी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा व आर के ज्वैलर्स के प्रोप्राइटर रोटेरियन सुनील कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता साई भक्त व आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम तथा संचालन की जिम्मेवारी गुड्डू आजाद ने निभाई. उक्त अवसर पर भोजपुरी जगत के प्रख्यात गायक गोपाल राय तथा बक्सर की मिट्टी के लाल व नामचीन गायक गुड्डू पाठक समेत अन्य कलाकारों अपनी गायकी से समा बांध दिया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुरेश संगम ने बताया की बक्सर शहर धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के विकास हेतु शिर्डी के तर्ज पर साई बाबा मंदिर का विकास करना है. वही सचिव परशुराम यादव ने संध्या जागरण के कार्यक्रम मे सहयोग देने वाले भक्तों को के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के संचालक व कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, अजय जी, नागेंद्र जी, धर्मेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, सतीश गुप्ता, रिकी गुप्ता, विश्वजीत कुमार, सुदर्शन, अमित, हरिशंकर, दयाशंकर, राज मुनि, सनी कुमार, परमेश्वर, लव, संतोष व जिमी आदि ने महती भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version