
मढ़ौरा
. जदयू के संगठनात्मक मजबूती के लिए भावलपुर व नौतन पंचायत में बूथ कमेटी, बीएलए तथा समर्पित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक पंचायत अध्यक्ष मंजीत गिरि की अध्यक्षता में एवं प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह के संचालन में संपन्न हुई. बैठक जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर आयोजित की गयी. निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन दो पंचायतों में बैठक आयोजित की जानी है, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सीधा संवाद हो सके. जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. यह तभी संभव है जब पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय रहें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता से संपर्क बनाए रखें और योजनाओं की वास्तविक जानकारी घर-घर तक पहुंचाएं. इस बैठक में असेंबली प्रभारी संजय कुमार गिरि, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश महतो, जिला सचिव बीरेंद्र गिरि, प्रखंड उपाध्यक्ष दिवाकर चौबे व रवि प्रकाश पप्पू सिंह, जाहिर हुसैन, सुरेश भगत, फरयाज अहमद, नगेंद्र गिरी ””कवि””, पंकज सिंह, अमित कुमार व अन्य लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है