Home बिहार बक्सर Buxar News: साइबर पुलिस के प्रयास से व्यवसायी को मिली ठगी की पूरी 2.10 लाख रकम

Buxar News: साइबर पुलिस के प्रयास से व्यवसायी को मिली ठगी की पूरी 2.10 लाख रकम

0
Buxar News: साइबर पुलिस के प्रयास से व्यवसायी को मिली ठगी की पूरी 2.10 लाख रकम

बक्सर

. यहां के साइबर थाना की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का शिकार नथुन साह को 2.10 लाख की राशि वापस दिलवा दी है. जिले के पुराना भोजपुर निवासी नथुन साह एक व्यवसायी है. वह अपने व्यवसाय से संबंधित ऑन लाइन सामान खरीदने के लिए पूर्णिया के रामबाबू को 2.10 लाख रुपये उसके बैंक खाता में ट्रांसफर किया था. लेकिन रामबाबू ने न तो सामान भेजा और न ही पैसे लौटाए. इसके बाद पीड़ित नथुन साह द्वारा साइबर ठगी की राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर कॉल किया गया और अपनी शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले को साइबर डीएसपी अविनाश कश्यप ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित रामबाबू के बैंक खाते को तुरंत होल्ड करवा दिया. जिससे बैंक खाते से जमा-निकासी बंद हो गई. फिर तकनीकी निगरानी और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से पूरी 2.10 लाख की रकम रिकवर कर ली गई और पीड़ित को सुरक्षित वापस दिलाई गई. अपनी पूरी रकम पाकर पीड़ित नथुन साह ने साइबर डीएसपी समेत पूरी टीम के प्रयास की सराहना की. इस संबंध में डीएसपी कश्यप ने कहा कि किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में निराश होने के बदले तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version