Bhojpuri: रुद्र-शक्ति फिल्म का नया रोमांटिक गाना रिलीज, ‘साजन से मिला के अंखियां’ गाने में पिया से मिलने को बेताब दिखी अक्षरा सिंह

Bhojpuri: भोजपुरी की अदाकारा अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी नई फिल्म 'रुद्र-शक्ति' को लेकर सुर्खियों में है. इसी बीच फिल्म का नया रोमांटिक गाना रिलीज कर दिया गया है, जो अब वायरल हो चुका है.

By Shreya Sharma | July 17, 2025 9:05 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को खूब पसंद आया और अब इसके नए गानों को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में फिल्म का नया रोमांटिक गाना ‘साजन से मिला के अखियां’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये गाना 27 जुलाई को सारेगामा हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. 

इस गाने को मशहूर गायिका प्रियंका सिंह ने गाया है, म्यूजिक ओम झा ने दिया है और बोल राकेश निराला ने लिखे हैं. गाने में अक्षरा सिंह घाट किनारे अपने प्रेमी के इंतजार में नजर आती हैं और उनकी एक्टिंग बहुत इमोशनल और आकर्षक है. गाने के अंत में एक झलक विक्रांत सिंह राजपूत की भी दिखाई गई है, जो फिल्म में अक्षरा के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ की ज्यादातर शूटिंग बनारस में हुई है. ट्रेलर और गानों में गंगा घाट की खूबसूरती और बनारसी माहौल को शानदार तरीके से दिखाया गया है. 

फिल्म की कहानी अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें प्यार, जुदाई और भावनाओं का गहरा तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म को निशांत सी शेखर ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है, जो फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं. 18 जुलाई 2025 को फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ यूपी, बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की यह प्रेम कहानी दर्शकों के दिलों को जरूर छू जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 17 साल की उम्र में घर छोड़ एक्टर बनने निकले थे रवि किशन, भोजपुरी की इन फिल्मों से मिली पहचान

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan: भोजपुरी के साथ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी धमाल कर चुके है रवि किशन, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version