Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा

Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन उनके गाने आज भी खूब वायरल होते है. इसी बीच आज हम उनके टॉप 5 गानों की लिस्ट लेकर आए है, जो दर्शकों के हिट लिस्ट में शामिल है.

By Shreya Sharma | August 7, 2025 12:38 PM
an image

Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी इंडस्ट्री की बात हो और मनोज तिवारी का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. मनोज तिवारी को भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. सिंगिंग हो या एक्टिंग, उन्होंने हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनाई है. पवन सिंह और खेसारी लाल के आने से पहले मनोज तिवारी ही वो चेहरा थे, जिनके गाने हर गली-मोहल्ले में गूंजते थे. राजनीति में सक्रिय होने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन उनके पुराने गानों का जादू आज भी बरकरार है. इसी बीच आज हम आपको मनोज तिवारी के 5 ऐसे गानों के बारे में बताएंगे, जो आज भी यूपी-बिहार के लोग सुनना पसंद करते हैं.

1. ‘हिंद का सितारा’ 

वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में आया ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. ‘हिंद का सितारा’ नाम के इस गाने को मनोज तिवारी ने गायत्री ठाकुर व्यास और अनुराग साक्या के साथ मिलकर गाया. इसमें देशभक्ति के साथ गांव की सादगी और गर्व की भावना भी झलकती है. गाने की बात करें तो इसे TVF म्यूजिक ने यूट्यूब पर रिलीज किया था और 1 साल में इसे 34 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

2. ‘बगलवाली जान मारेली’ 

भोजपुरी संगीत में मस्ती और चुलबुलापन भरपूर होता है और ‘बगलवाली जान मारेली’ इसका बेहतरीन उदाहरण है. ये गाना मनोज तिवारी के एल्बम का हिस्सा था जो साल 2000 में आया था. बाद में 2012 में T-Series Hamar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर इसे दोबारा अपलोड किया गया था, जिसके बाद इस गाने को बहुत पॉपुलैरिटी मिली. इस गाने का मजेदार लिरिक्स और देसी ठेठ अंदाज दर्शकों को की पसंद आया है.

3. ‘चट देनी मार देली खींच के तमाचा’ 

अगर आपको पुराने भोजपुरी गानों का वो देसी तड़का पसंद है, तो ‘चट देनी मार देली’ जरूर सुना होगा. ये गाना मनोज तिवारी के एल्बम ‘ऊपरवाली के चक्कर में’ से है जो 2002 में रिलीज हुआ था. गाने के बोल मनोज प्रभु नाथ ने लिखे थे और म्यूजिक धनंजय मिश्रा का था. इस गाने में गांव की नोक-झोंक और मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है. 

4. ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ 

2002 में आया एल्बम ‘ए चम्पा चमेली’ का ये गाना ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ आज भी भोजपुरी ऑडियंस का फेवरेट है. गाने में वो सारी बाते हैं जो एक यूथफुल वाइब देती हैं, जैसे मस्ती, जोश और देसी स्टाइल. इसके बोल और म्यूजिक धनंजय पांडे ने तैयार किया और मनोज तिवारी ने खुद इसे गाया है. इस गाने का जोश आज भी पार्टी या शादी में देखने को मिलता है.

5. ‘बाघ का करेजा’ 

ये गाना साल 2024 में आई फिल्म ‘भईयाजी’ का है जिसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे. मनोज तिवारी ने इसे पूरे जोश और दम के साथ गाया था. गाने के बोल लिखे थे डॉ. सागर ने और म्यूजिक दिया था आदित्य देव ने. इस गाने में एक्शन और लोकल भाषा की जबरदस्त टोन है जो इसे आज के भोजपुरी गानों से अलग बनाता है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version