Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उनका नया गाना 'फिल्म के हीरोइन' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो सिर्फ एक दिन के अंदर ही वायरल हो गया है और इसे 2.1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
By Shreya Sharma | August 6, 2025 9:29 AM
Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह ने एक बार फिर अपने फैंस को नया तोहफा दिया है. उनका भोजपुरी गाना ‘फिल्म के हिरोइन’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज के बाद सिर्फ एक दिन में ही इसे 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
क्या है गाना में?
गाने में नीलकमल सिंह एक सुपरस्टार की तरह एंट्री लेते हैं. लग्जरी गाड़ी से उतरते हुए उनका जबरदस्त स्टाइल देखा जा सकता है. वहीं, एक आम लड़की की भूमिका में नजर आ रही नेहा पाठक उनकी फैन बनी हैं. जैसे ही वह उन्हें देखती हैं, उनके हाव-भाव से साफ नजर आता है कि वह नीलकमल सिंह की दीवानी हैं. नीलकमल भी उनके रूप पर फिदा हो जाते हैं और गाने के जरिए उनकी तारीफ करते हैं कि वह किसी फिल्म की हीरोइन जैसी लगती हैं. गाने में नेहा पाठक की खूबसूरती, मासूमियत और अदाएं दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.
कमेंट्स में हो रही जमकर तारीफ
गाने में नीलकमल सिंह की आवाज और उनका अंदाज हमेशा की तरह एक बार फिर दिल जीत रहा है. गाने को यूट्यूब चैनल टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. गाने का प्रोडक्शन और म्यूजिक क्वालिटी शानदार है. यह गाना साफ-सुथरे और रिफ्रेशिंग कंटेंट के साथ सामने आया है, जिसे हर उम्र के लोग देख और सुन सकते हैं. यूट्यूब पर कमेंट्स में इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.