Bhojpuri: 10 साल बाद भी पवन सिंह का ‘वाह भोले बाबा’ लोगों के दिलों पर कर रहा राज, बटोरे 4 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज

Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने नए हो या पुराने, किसी खास समय में वह दोबारा ट्रेंडिंग हो जाते है. इसी बीच सावन में उनका 10 साल पुराना भक्ति गीत “वाह भोले बाबा” सावन के महीने में एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

By Shreya Sharma | August 4, 2025 3:16 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का एक बेहद पुराना भक्ति गीत इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सावन का पावन महीना आते ही हर तरफ भोलेनाथ की भक्ति का माहौल बन जाता है और इसी बीच पवन सिंह का गाया पुराना गाना “वाह भोले बाबा” एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है, जिसे 2015 में रिलीज किया गया था. रिलीज के 10 साल बाद भी यह गाना आज तक सुर्खियां बटोर रहा है और सावन के महीने में वायरल हो रहा है. 

4 मिलियन से ज्यादा व्यूज

इस वीडियो में पवन सिंह पूरी तरह भोले बाबा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. उनके साथ अन्य कलाकार भी हैं जो गाने में जान डालते हैं. गाने को यूट्यूब चैनल Web Music Bhakti पर अपलोड किया गया है और अब तक इसे 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सावन के महीने में पवन सिंह के गानों की जबरदस्त डिमांड होती है. हर साल उनके नए सावन स्पेशल गाने आते हैं, लेकिन साथ ही पुराने गाने भी उतनी ही धूम मचाते हैं. 

भक्ति में डूबे फैंस

पवन सिंह के फैंस न सिर्फ उनके ताजा रिलीज ट्रैक सुनते हैं, बल्कि पुराने गानों को भी दोबारा सर्च करके देखते हैं. पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका कोई भी गाना सालों बाद भी फैन्स को उतना ही भाता है. उनका अंदाज, आवाज और भक्ति में डूबे दर्शकों को फिर से उसी भक्ति भाव में खींच लाते हैं. सावन में भोलेनाथ की भक्ति में डूबने के लिए पवन सिंह का यह गाना “वाह भोले बाबा” जरूर सुनें.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: टीजर के रिलीज होते ही वायरल हुआ ‘Handsome Hero’ गाना, रोमियो अंदाज में छाए खेसारी लाल यादव

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: संजय पांडे की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘पुनर्जन्म’ हुई रिलीज, आत्मा और जीवन के रहस्य के खुलेंगे कई राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version