Bhojpuri: इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता
Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नया राखी स्पेशल गाना ‘राखी में बहना का प्यार भैया’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह गाना उनकी फिल्म ‘सास, बहू और यमराज’ का हिस्सा है, जिसमें आम्रपाली दुबे यमराज को राखी बांधती नजर आ रही हैं.
By Shreya Sharma | August 5, 2025 9:55 AM
Bhojpuri: रक्षा बंधन का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भाई-बहन के रिश्ते से जुड़े गानों की धूम मचने लगी है. हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक खास गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसका नाम है ‘राखी में बहना का प्यार भैया’. इस गाने को अभिनेत्री आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है और यह रक्षा बंधन के मौके पर दर्शकों के दिलों को छू रहा है.
इस फिल्म का गाना है
इस गाने में आम्रपाली दुबे सिर्फ अपने भाइयों को ही नहीं, बल्कि यमराज को भी राखी बांधती नजर आती हैं. आम्रपाली जब यमराज को राखी बांधती हैं, तो यह सीन दर्शकों को हैरान कर देता है, लेकिन साथ ही यह दृश्य भावनाओं से भी भरपूर है. इस पल में वह अपने भाइयों की लंबी उम्र और सफलता की कामना करती हैं. यह गाना 1 अगस्त 2025 को SRK Music Private Limited के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और यह भोजपुरी फिल्म ‘सास, बहू और यमराज’ का गाना है.
क्यों खास है ये गाना?
भोजपुरी इंडस्ट्री में भाई-बहन के रिश्ते पर कई गाने बन चुके हैं, लेकिन ‘राखी में बहना का प्यार भैया’ अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के कारण अलग बन गया है. यमराज को राखी बांधने का दृश्य दर्शकों को चौंकाता है, लेकिन इसी के साथ यह एक मजबूत संदेश भी देता है. राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि बहन की दुआ होती है जो किसी को भी मृत्यु के भय से बचा सकती है. ये गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही लाखों व्यूज बटोर चुका हैं और लोग इसे अपने सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर कर रहे है.