Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?

Bhojpuri: जन्माष्टमी का त्योहार जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी गाने वायरल हो रहे है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्माष्टमी स्पेशल एक और गाना फिर से वायरल हो रहा है.

By Shreya Sharma | August 5, 2025 11:06 PM
an image

Bhojpuri: जन्माष्टमी 2025 की धूम अभी से नजर आने लगी है. देशभर में श्रीकृष्ण जन्म की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में भक्ति और संगीत का माहौल हर तरफ छा गया है. इसी बीच एक बार फिर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना ‘तू मुरली बजावत रहा’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस मेघा श्री नजर आ रही हैं.

भोजपुरी गाना जो बना जनमाष्टमी का फेवरेट

गाने की शुरुआत में ही मेघा श्री खेसारी से कहती हैं कि “तू मुरली बजावत रहा” और इसके बाद शुरू होता है धमाकेदार डांस और शानदार केमिस्ट्री का तड़का. गाने का हर एक सीन भक्त‍ि और रोमांस से भरपूर है. गाने में मेघा श्री राधा के रूप में नजर आ रही हैं, जो खेसारी लाल के कृष्ण अवतार पर मोरनी की तरह नाचती हैं. वीडियो को इतने खूबसूरत अंदाज में शूट किया गया है कि देखने वाला हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाए.

कब और कहां हुआ था रिलीज?

यह गाना यूट्यूब चैनल Wave Music Express पर 16 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया था और रिलीज होते ही इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब जन्माष्टमी के मौके पर यह गाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है. अभी तक इसे 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और व्यूज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गाने के साथ फिल्म में भी खेसारी लाल और मेघा श्री की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और यही केमिस्ट्री इस गाने में भी देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अक्षरा सिंह के नए पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लिखा- ‘हर बार टूटने के बाद भी…’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version