Home बिहार बक्सर Buxar News: सरकारी स्कूलों को दिया गया टैबलेट, डिजिटल होगी शिक्षा व्यवस्था

Buxar News: सरकारी स्कूलों को दिया गया टैबलेट, डिजिटल होगी शिक्षा व्यवस्था

0
Buxar News: सरकारी स्कूलों को दिया गया टैबलेट, डिजिटल होगी शिक्षा व्यवस्था

राजपुर. प्रखंड के बीआरसी परिसर में शिक्षा विभाग के पहल पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानू प्रताप सिंह के द्वारा सरकारी स्कूलों को टैबलेट दिया गया. शिक्षा विभाग के तरफ से जारी पत्र के अनुसार प्राथमिक स्कूल से उच्च माध्यमिक स्कूलों तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के डिजिटल उपस्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति के लिए 198 स्कूलों के लिए 396 टैबलेट प्राप्त हुआ है.जिसमें से पहले दिन 70 स्कूल के प्रधानाध्यापकों को यह टैबलेट दिया गया. एक स्कूल के लिए दो टैबलेट प्रदान किया जा रहा हैं .प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के कक्षा संचालन एवं अन्य कार्यों के लिए डिजिटल जानकारी इससे दी जायेगी. इसके लिए सभी शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. अभी टैबलेट का वितरण किया जा रहा है. अब विद्यालयों का कामकाज डिजिटल मोड में किया जायेगा. आने वाले दिनों में छात्रों के बीच भी कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी मिलेगी. ऑडियो वीडियो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी डिजिटल दुनिया से रूबरू होंगे.विदित हो की इससे पहले पूर्व में भी उच्च विद्यालय के छात्रों को डिजिटल मोड में शिक्षा देने के लिए स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई है. जिससे छात्रों में डिजिटल दुनिया के तरफ झुकाव हुआ है. अब इसकी व्यवस्था हो जाने से छात्र इसे रूबरू होते हुए आने वाले दिनों में पूरी तरह से मजबूत बनेंगे. इस मौके पर राजीव रंजन, प्रकाश सिंह ,आदित्य कुमार के अलावा शिक्षक प्रतापी भीमराव भास्कर, परशुराम कुमार के अलावा अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version