गढ़वा. झामुमो के जिला सचिव मो शरीफ अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर शिलापट्ट तोड़े जाने के मामले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है. उपरेाक्त अधिकारियों को दिये आवेदन में नेताओं ने कहा है कि झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के अन्तर्गत गढ़वा प्रखण्ड के सोह गांव में कोल्ड स्टोरेज भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास 14 फरवरी 2022 को तत्कालीन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया था, 17 जुलाई की रात में असामाजिक तत्वों द्वारा शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. नेताओं ने कहा है कि पूर्व में भी परिहारा पंचायत के ग्राम-कितासोती में शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त किया गया है. अब तक लगभग दर्जनों शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. फलस्वरूप ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. नेताओं ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर शिलापट्ट क्षतिग्रस्त करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये और कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन बाध्य होकर पार्टी को रोड पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें