Home बिहार बक्सर Buxar News: जल-जीवन-हरियाली व वर्षा जल संचयन पर दिया जोर

Buxar News: जल-जीवन-हरियाली व वर्षा जल संचयन पर दिया जोर

0
Buxar News: जल-जीवन-हरियाली व वर्षा जल संचयन पर दिया जोर

बक्सर

. जिला शिक्षा कार्यालय बक्सर के द्वारा माह के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में सरकारी शैक्षिक संस्थानों में छत वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण एवं युवाओं में अभियान से संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार कराने पर बल दिया गया. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान से सरकारी भवन पर वर्षा जल संचयन की संरचनाओं के निर्माण कराने को कहा गया.निजी भवन वर्षा जल संचयन की योजना पर कार्य करने के संबंध में प्रचार प्रसार कराने के बारे में कहा गया. विधायक डुमरांव के प्रतिनिधि सुदर्शन सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक एनईपी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला मिशन प्रबंधक जल जीवन हरियाली, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन ,जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक अभियंता सर्व शिक्षा अभियान, एवं संबंधित सभी विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version