Home बिहार सारण Saran News : डीएम ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Saran News : डीएम ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
Saran News : डीएम ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

छपरा. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करें. कोई भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से प्रचार रथ रवाना करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर लोगों में कोई भ्रांति नहीं पैदा होनी चाहिए. भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर मतदाता सूची का विशेष या गहन पुनरीक्षण सतत चलता रहता है. इस अभियान को उसी कड़ी में देखा जाना चाहिए. जितनी अधिक लोगों को इस विषय पर जानकारी या जागरूकता होगी कार्य उतना ही सरल और आसान होगा. डीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बीएलओ सुपरवाइजर का भी गहन प्रशिक्षण किया गया है. साथ ही एक बीएलओ की सहायता के लिए कम से कम दो वॉलंटियर भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए अलग से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड से जागरुकता रथ निकालने का आदेश दिया गया है. जो हर गली, मुहल्ले, टोला और गांव को आच्छादित करेगा. इसके अलावा फ्लैक्स, पोस्टर्स, बैनर, हैंडबिल और स्टिकर लगाया जा रहा है. हेल्पलाइन डेस्क एक्टिव है. 1950 पर कॉल कर कोई भी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके अलावा वोटर हेल्प लाइन ऐप या वेबसाइट से सम्पूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है. सभी बीएलओ को मतदाताओं के पूर्व से भरे हुए गणना फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं. जिनका वे घर घर जाकर वितरण कर रहे हैं. डीएम ने बताया कि दैनिक स्तर कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कार्य को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत दी गयी है. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ आयोग द्वारा अपलोड किये गये 2003 के मतदाता सूची को अपने पास रखेंगे. इस सूची में किसी मतदाता के नाम होने पर पूरे परिवार के लिए उसे ही मान्य डाक्यूमेंट के तौर पर उपयोग किया जाएगा. अलग से कोई प्रमाण पत्र लेने का कोई दबाव नहीं है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी विनय चौधरी, सतीश कुमार, अशोक पासवान, विकास कुमार, प्रसन्नजीत कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version