Home बिहार बक्सर Buxar News: कर्ज में डूबे किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

Buxar News: कर्ज में डूबे किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

0
Buxar News: कर्ज में डूबे किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या

राजपुर. थाना क्षेत्र के जलहरा गांव में खेती करने के लिए कर्ज लिए किसान ने आर्थिक तंगहाली से जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. जिसकी पहचान जलहरा निवासी स्वर्गीय बाल बच्चन चौहान के पुत्र मुन्ना चौहान के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना ने गांव के ही धीरज राम को ढाई बीघा जमीन लगभग एक लाख रुपये देकर उसका खेत बटाई पर लिया था. जब वह खेत पर जुताई करने के लिए पहुंचा तो धीरज ने खेती करने से मना कर दिया. खेती के लिए पैसे भी वापस नहीं किया. इस मानसिक अवसाद में आकर किसान विगत कई दिनों से काफी परेशान चल रहा था. इसे हर बार चिंता सता रही थी कि वह कर्ज से रुपए लेकर खेत लिया था. उसे उम्मीद थी कि वह खेती की पैदावार से वह कर्ज चुकता कर परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करेगा. खेत एवं पैसे नहीं मिलने पर देर रविवार की रात काफी परेशान दिखा. सुनसान हो जाने के बाद अपने कमरे में जाकर जहर खाकर सो गया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए. जहां उसकी मौत हो गयी सोमवार की सुबह घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए बताया कि मुन्ना चौहान कर्ज लेकर खेत लिया था. जिसके पैसे डूबने की वजह से काफी सदमे में हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसकी जांच के लिए पहुंची एसएफएल की टीम ने भी जांच कर कई साक्ष्य इक्ठ्ठा किया है. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं फोरेंसिक जांच के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभी तक इस मामले में परिजन के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वही घटना के बाद ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version