Home बिहार बक्सर Buxar News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 20 लोग घायल

Buxar News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 20 लोग घायल

0
Buxar News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 20 लोग घायल

धनसोई. स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथहर कला पंचायत में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चटकी. जिसमें दोनों पक्ष के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. मामले की जानकारी सामने आते ही धनसोई थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने दोनों पक्ष के एक व्यक्ति को थाना लाकर समझाया. कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में मारपीट का मामला दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार एक पक्ष पोखरहा टोला शंभू कुमार थाना में आवेदन दिया की दूसरे पक्ष ले लोग जबरन उनकी भूमि को कब्जा कर रहे थे. विरोध करने पर अटल बिहारी चौधरी के परिजनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इनके द्वारा दूसरे पक्ष के पंद्रह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष के अटल बिहारी चौधरी ने पहले पक्ष के बीस लोगो को मारपीट करने का आरोप लगा कर नामजद आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के आवेदन लेकर जांच के बाद उचित करवाई करने का आश्वाशन दिया है. साथ ही दोनों पक्ष के घायलों का इलाज के लिए राजपुर स्थित पीएचसी भेज दिया है. जहां इनका उपचार कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को हल्की चोट आई है. दोनों पक्ष के फिर विवाद न हों इसके लिए निरोधात्मक करवाई किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version