
नावानगर. सोनवर्षा थाना क्षेत्र के उजागिर टोला गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में कराया गया. इसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा सोनवर्षा थाना में अलग अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में एक पक्ष के लालबाबू यादव ने गांव के ही रामजी यादव और रविन्द्र यादव समेत सात लोगों द्वारा मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.वहीं दूसरे पक्ष के अनिल कुमार द्वारा मोतीलाल यादव और मुनेंद्र यादव सहित सत्रह लोगों को नामजद करते मारपीट करने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है