Motihari:रक्सौल : नहर चौक पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा पुल निर्माण को लेकर डायवर्सन बनाया गया है जो कि खतरनाक साबित हो रहा है. आए दिन यहां ई-रिक्सा और वाहनों के पलटने की खबर आती रह रही है. इधर, इस मार्ग से बड़े वाहनों का परिचालन रोकने के लिए नगर परिषद के द्वारा एक सप्ताह के अंदर तीन बार से अधिक बैरेकेटिंग की गयी, लेकिन बार-बार रात में भारी मालवाहक वाहन इस बैरेकेटिंग को तोड़ दे रहे है. जिससे यहां खतरे की संभावना बनी रह रही है. गुरूवार की रात भी किसी वाहन के द्वारा बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगायी गयी बैरेकेटिंग को तोड़ दिया गया. शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी नगर परिषद के कनीय अभियंता राज कुमार राय के द्वारा रक्सौल थाना को दी गयी. सवाल, यह है कि जब प्रशासन के द्वारा इधर से बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रोका गया है. ऐसी स्थिति में कैसे भारी मालवाहक वाहन और बस इधर से आ रहा है. इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरी तरफ कटाव को रोकने के लिए लाख प्रयास के बाद कटाव रूकने का नाम नहीं ले रहा है, नहर की चपेट में सैनिक रोड का आधा से अधिक भाग आ चुका है और यदि जल्द से जल्द इसको रोकने की कोशिश नहीं हुई तो आवागमन भी ठप हो सकता है. वहीं पुल के निर्माण का कार्य कछुए की गति से चल रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें