
ब्रह्मपुर
. श्रावण मास के पहली सोमवारी को लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे. जलाभिषेक करने को लेकर रविवार से ही यहां भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. जानकारी के अनुसार पहली सोमवारी मंदिर पूजा समिति के द्वारा मनाया जाता है. सोमवार को विशेष रूप से मंदिर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा बेहतरीन व्यवस्था किया जाता है. रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं के द्वारा हर हर महादेव तथा बोल बम के जयघोष से इलाका गूंज रहा है. श्रद्धालु बक्सर के रामरेखा घाट से 35 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे और बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का जलाभिषेक करेंगे.श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. इसे लेकर सोमवार को भी समाजसेवियों द्वारा जगह जगह श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्टॉल लगाया जाता है. जिसमें समाजसेवियों द्वारा चाय, गरम पानी, शरबत की व्यवस्था की जायेगी. स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग कर छोटे बड़े गाड़ियों का प्रवेश वर्जित कर दिया जायेगा. जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई असुविधा ना हो सके. सोमवार को भी समाजसेवियों द्वारा जगह जगह श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्टॉल लगाया जाता है. जिसमें शाम को रुद्राभिषेक के साथ-साथ मंदिर में भोले नाथ का श्रृंगार किया जाता है. विकास के नाम पर नगर पंचायत दे रहा खतरे को निमंत्रणबाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के थाना रोड के गेट के सामने नगर पंचायत द्वारा भले ही विकास के लिए हाई मास्क लाइट लगा रही हो लेकिन श्रावण माह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. दरअसल नगर पंचायत द्वारा ठीक मंदिर के गेट के बगल में हाई मास्क लाइट लगाने के लिए गड्ढा खोदकर फाउंडेशन का निर्माण कर रखी. फाउंडेशन तो बन गया लेकिन गड्ढा को नहीं भरा गया अब सोमवार को आने वाले श्रद्धालुओं इस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो सकते. भले ही प्रशासन बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर रखा हो लेकिन महीनों से खोदे गए इस गड्ढे पर किसी भी अधिकारी का नजर नहीं आना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ख़तरनाक हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है