Home बिहार बक्सर Buxar News: विशेष भू-सर्वे में तीन लाख 85 हजार 132 भू-स्वामियों ने जमा किया स्वघोषणा वंशावली

Buxar News: विशेष भू-सर्वे में तीन लाख 85 हजार 132 भू-स्वामियों ने जमा किया स्वघोषणा वंशावली

0
Buxar News: विशेष भू-सर्वे में तीन लाख 85 हजार 132 भू-स्वामियों ने जमा किया स्वघोषणा वंशावली

बक्सर . जिले में हो रहे विशेष सर्वे का काम एक अगस्त 2024 से प्रचार प्रसार के साथ शुरू है. जबकि एक सितंबर से प्रपत्र दो जमा करने का काम शुरू कर दिया गया. जिले में भू-सर्वेक्षण के लिए चिन्हित सभी 1105 राजस्व ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन होने के बाद जिले के रैयतों से प्रपत्र दो में वंशावली स्व घोषणा लिए जा रहे हैं.लेकिन लगभग एक साल बीत जाने के बाद तीन लाख 85 हजार 132 भू स्वामी ने स्व घोषणा व वंशावली जमा किया है. ऐसे में विभाग के पास चुनौती है कि 50 प्रतिशत वंशावली स्व घोषणा प्राप्त होने के बाद स- समय विशेष विशेष भू-सर्वे का काम कैसे पूरा होगा. जबकि भू राजस्व विभाग के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से स्व घोषणा व वंशावली की प्रकिया जारी है. अभी भी रैयतों के बीच वंशावली को लेकर लोग असमंजस में है. वंशावली सरपंच का ही होना चाहिए. जिसमें विशेष सर्वे के गाइडलाइन के अनुसार साफ – साफ कहा गया है कि वंशावली सादे पाने पर भी लिख कर दे सकते हैं. क्या बोले विशेष सर्वे पदाधिकारी इस संबंध में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जिले में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. विशेष सर्वे का काम प्रगति पर है. अगर किसी भी रैयत को कोई समस्या हो रहा है तो शिविर प्रभारी व कानूनगो अमीन से संपर्क कर सकते हैं . रैयत अपने घर से विभाग के वेबसाइट पर प्रपत्र दो जमा कर सकते हैं. नहीं जमा करने वाले भू स्वामी को बाद में समस्या हो सकता है जिसका जिम्मेदारी भू स्वामी का होगा. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version