देवज्योति सिंह हत्याकांड का सरगना राहुल माजी अरेस्ट
कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर एथोड़ा रोड पर चार जून को देवज्योति सिंह नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले के मुख्य आरोपी राहुल माजी को गिरफ्तार कर लिया गया.
By AMIT KUMAR | July 14, 2025 9:41 PM
आसनसोल.
कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर एथोड़ा रोड पर चार जून को देवज्योति सिंह नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले के मुख्य आरोपी राहुल माजी को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को यह जानकारी आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के डीसी-वेस्ट संदीप कर्रा ने दी. बताया कि चार जून को नियामतपुर सीतारामपुर इलाके में सड़क पर युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो पहली नजर में यह हत्या का मामला लगा. पुलिस ने मृत युवक की मां की शिकायत पर पांच जून को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. इस क्रम में पम्मी शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद मामले के मुख्य आरोपी राहुल माजी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है