Home बिहार बक्सर बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

0
बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बक्सर

. राज्यस्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच के आह्वान पर गुरुवार से बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए .जिले के परिवहन विभाग समेत विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत ऑपरेटरों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया.इससे सरकारी कामकाज पर असर पड़ा .हड़ताल के समर्थन में परिवहन विभाग के ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया, वहीं विभाग में कई जगह ऑपरेटरों की कुर्सियां खाली रहीं. प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले दो बार दो-दिवसीय धरना दिया गया, लेकिन सरकार ने केवल आश्वासन दिया, ठोस कदम नहीं उठाया.अब संगठन के निर्देश पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गयी है.ऑपरेटरों की प्रमुख मांगों में बल के आधार पर पदों का सृजन, पदस्थापित कर्मियों को बिना शर्त समायोजन, सेवा वापसी समाप्ति से पूर्व अपील का अधिकार, 1 जनवरी 2028 से महंगाई को ध्यान में रखते हुए वेतन पुनरीक्षण, सेवा अवधि के अनुसार आर्थिक लाभ के साथ उत्क्रमण, चिकित्सीय, आवासीय और स्थानांतरण भत्ता, गृह जिला में पदस्थापन, सेवानिवृत्ति पर 20 लाख रुपये ग्रेच्युटी, मृतक कर्मी के आश्रित को 20 लाख अनुग्रह अनुदान और योग्यता के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति शामिल है.हड़ताली कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से शांतिपूर्वक जारी रहेगा.

प्रशांत कुमार, दिनेश कुमार, संजीत, विकास कुमार, निरज कुमार, लालू कुमार यादव शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version