Home बिहार बक्सर Buxar News: मंदिरों में आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के सोने की चेन पर उचक्कों ने उड़ाया

Buxar News: मंदिरों में आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के सोने की चेन पर उचक्कों ने उड़ाया

0
Buxar News: मंदिरों में आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के सोने की चेन पर उचक्कों ने उड़ाया

बक्सर. पूजन-अर्चन के लिए मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालु सावधान रहें, अन्यथा पूजा के दौरान आपकी जेवरात व जेब व खाली होनें में थोड़ी भी देर नहीं होगी. श्रद्धालुओं के बीच प्रवेश कर उचक्के व चोर अपने धंधे को बखूबी निभा रहे हैं. सोमवारी के अवसर पर रामरेखाघाट स्थित श्रीरामेश्वर नाथ मंदिर समेत भीड़भाड़ वाले अन्य मंदिरों में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के जेवरात व अन्य सामान गायब हो गए. इसका पता उन्हें तब चला जब वे मंदिर में पूजा करने के बाद भीड़ से बाहर निकले. बताया जाता है कि तकरीबन छह महिलाओं के गर्दन से सोने के चेन आदि सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. गहने चोरी जाने से महिला श्रद्धालु पुलिस के प्रति काफी खफा थी तथा जमकर कोस रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version