Home बिहार बक्सर Buxar News: निजी स्कूलों बसों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

Buxar News: निजी स्कूलों बसों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

0
Buxar News: निजी स्कूलों बसों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

बक्सर

. गुरुवार को आइटीआइ रोड में निजी स्कूलों के बसों की फिटनेश समेत अन्य जांच करने की कार्रवाई परिवहन विभाग की एमवीआइ रितिक कुमारी ने की. जांच के दौरान कई निजी स्कूलों की तकरीबन दस बसों की परमिट, इंश्योरेंश और फिटनेश जांच की गयी. जांच में इन वाहनों की परमिट, फिटनेश और इंश्योरेंश फेल पाया गया. जिसे लेकर निजी स्कूलों के बसचालाकों ने वाहन खड़ा कर दिया. जिस कारण आंधे घंटे तक जाम लग गया. जिस कारण बच्चों को काफी देर तक बस में ही इंतजार करना पड़ा. स्कूल प्रबंधन ने मौके पर मौजूद एमवीआइ से अनुरोध किया कि बस में छोटे-छोटे बच्चे हैं, चालान काटना हो तो काट लें लेकिन बस को जाने दें. लेकिन महिला एमवीआई ने स्कूल प्रशासन की बात अनसुनी कर दी. और बसों को रोके रखा. वहीं मौके पर पहुंचे कई अभिभावकों ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अब चालान ऑनलाइन हो जाता है, तो ऐसे में बच्चों से भरी बस को आधा घंटा से ज्यादा खड़ा रखना अनुचित है. इधर एमवीआइ रितिक कुमारी ने कहा कि बस संचालकों का आरोप गलत है. वाहन जांच कर मात्र दो मिनट में ही बसों को छोड़ दिया गया. मगर बस चालकों ने बसों को खड़ा कर वीडिया बनाकर अपने संचालकों को बुलाने को लेकर बसें खड़ा कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version