Home बिहार बक्सर Buxar News: नहीं लगा कोरानसराय-चौगाईं सड़क पर जेब्रा ब्रेकर

Buxar News: नहीं लगा कोरानसराय-चौगाईं सड़क पर जेब्रा ब्रेकर

0
Buxar News: नहीं लगा कोरानसराय-चौगाईं सड़क पर जेब्रा ब्रेकर

डुमरांव.

प्रखंड के कोरानसराय मुख्य चौक से होकर चौगाईं की ओर जाने वाली मुख्य सड़क स्थित केसठ प्रखंड की ओर जाने वाली रजवाहा पुलिया के समीप त्रिमुहानी सड़क होने के कारण लोगों के बीच हादसा होने की आशंका सताती रहती है. इसको लेकर स्थानीय मोहन तिवारी, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह, दया शंकर तिवारी आदि ने बताया कि इस मुख्य सड़क से होकर चौगाई व केसठ की ओर से आने वाले रास्ते पर ना तो ब्रेकर है. और ना ही किसी तरह का मोड़ होने की सूचना पट्ट लगायी गयी है. लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व इस जगह पर ब्रेकर बना हुआ था, जिसे हटा दिया गया, जिसके चलते इस जगह पर तीनों तरफ से बड़-छोटे वाहनों के गुजरते समय इन वाहनों को आपस में टकरा जाने की आशंका वाहन चालकों व राहगीरों के बीच बनी रहती है. इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों बड़े-छोटे वाहनों का परिचालन होता है. लोगों ने बताया कि इस त्रिमुहानी सड़क को पार करने के दौरान राहगीर व वाहन चालक सहमे रहते हैं. वावजूद आज तक इस त्रिमुहानी सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग ब्रेकर नही लगाया गया. जब कि ग्रामीणों ने कई बार इस जगह पर पुलिस-प्रशासन से जेब्रा क्रॉसिंग ब्रेकर लगाने की मांग की. लेकिन आज तक इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल सका. लोगों ने कहा कि इस जगह पर कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर जख्मी होते रहते हैं फिर भी इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version