
संवाददाता, पटना
ग्रामीण इलाकों के थाना क्षेत्रों में दो दिनों के विशेष चेकिंग अभियान में पुलिस ने 150 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी ने बीते 25 और 26 जून का आंकड़ा जारी किया है. जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास में 29, आर्म्स एक्ट में एक, दहेज हत्या में एक, एनडीपीएस में दो, एससी-एसटी एक्ट में 3, मद्यनिषेध कांड में 9, चोरी के केस में 11, गैरजमानतीय वारंट के 87 अभियुक्त, एनडीपीएस के दो और अन्य कांडों में सात अपराधी को पकड़ा गया है. 25 जून को 69 और 26 जून क 81 अपराधियों को पकड़ा गया है.10 इश्तेहार, 17 कुर्की और पांच लोगों ने किया आत्मसमर्पण
जानकारी के अनुसार इन दो दिनों में वारंटियों के घर पर 10 इश्तेहार चस्पा किया गया है. 17 कुर्की की प्रक्रिया की गयी है. इसके अलावा पांच अपराधियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. इसमें हत्या के एक, डकैती के एक, दहेज हत्या के एक, हत्या का प्रयास के एक और उत्पाद मामले में एक आरोपित शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक चोरी का टेंपो और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है