मुंगेर शहर में आज भी चचरी पुल के सहारे आवाजाही करते हैं लोग

मुंगेर एक ऐसा शहर है, जहां विकास के इस दौर में आज भी बेलन बाजार बंगाली टोला के सैकड़ों लोग चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करते हैं.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 27, 2025 6:40 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर एक ऐसा शहर है, जहां विकास के इस दौर में आज भी बेलन बाजार बंगाली टोला के सैकड़ों लोग चचरी पुल के सहारे जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करते हैं. स्थिति तब और अधिक बिगड़ जाती है, जब बाढ़ व बारिश के समय इस आउट फॉल में पानी भर जाता है और चचरी पुल को पार करना मुश्किल हो जाता है.

20 वर्षों से चचरी पुल के सहारे आवागमन कर रहे लोग

मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या-31 में है बेलन बाजार बंगाली टोला. इस टोला से होकर एक बड़ा नाला गुजरा है, जिसकी चौड़ाई आठ फीट और गहराई 10 फीट से अधिक है. बड़ा नाला के उस पार लगभग 20 से अधिक परिवार अपना घर गंगा किनारे बना कर पूरे परिवार के साथ रहते हैं. लोग बड़े नाले पर चचरी पुल बना कर पिछले 20 वर्षों से आवाजाही कर रहे हैं. बड़े नाले से होकर जाने के लिए लोगों ने एक ही जगह पर दो-दो चचरी पुल (बांस-बल्ली से बना पुल) के सहारे आवागमन कर रहे. स्थानीय लोगों की मानें तो प्रति वर्ष बाढ़ के समय यह पुल ध्वस्त हो जाती है. बाढ़ खत्म होने पर पुन: आपस में चंदा कर चचरी पुल बनाते हैं और वहां बसे शहरवासी आवागमन करते हैं. हाल यह है कि किसी तरह इस मुहल्ले में साइकिल व मोटर साइकिल चचरी पुल के सहारे पहुंचती है. बीमार लोगों को कंधे या खटिया पर उठा कर पुल पार कर लोग मुख्य बंगाली टोला पहुंचते हैं और बीमार को इलाज के लिए वाहनों से अस्पताल लेकर जाते हैं.

कहते हैं मुहल्लेवासी

बड़े नाले के उस पार गंगा किनारे बसे बंगाली टोला निवासी जीवछ कुमार सिंह, किसो महतो, रामविलास सिंह, सुनीता देवी, साधना देवी, पवन सिंह ने बताया कि इस टोला में 20 से अधिक परिवार अपना घर बना कर परिवार के साथ रहते हैं. मुहल्ले से निकलने का एक मात्र रास्ता नाले पर बना 10 फीट का चचरी पुल है. वार्ड पार्षद सरस्वती देवी से कई बार नाले पर पुल बनाने का अनुरोध किया गया, लेकिन पुल बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती है. गुरुवार को जब विधायक कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो वे भी इसी चचरी पुल से होकर वहां पहुंचे. विधायक से भी चचरी पुल के स्थान पर पुल निर्माण कराने की मांग हमलोगों ने की है. नाले के उस पर आबादी बसी हुई है, जिसके आने-जाने का रास्ता चचरी पुल है. नगर निगम की ओर से यहां पर पुल निर्माण के लिए निविदा भी पिछले माह निकाली गयी थी, लेकिन संवेदक ने इसमें भाग नहीं लिया, जिसके कारण निगम प्रशासन पुर्ननिविदा की प्रक्रिया कर रही है.

सरस्वती देवी, वार्ड पार्षद

प्रणव कुमार यादव, विधायकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version