पुलिस के लौटते ही आपस में भिड़े दो पक्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थरबिटिया पंचायत के भगवानपुर गांव का है. विवादित जमीन पर पकड़ीदयाल अनुमंडलीय कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की निगरानी में घर की छत की ढ़लाई का काम चल रहा था. इस दौरान पुलिस के मौके से लौटते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते लाठी-डंडे, फरसा और तलवार निकल आए और फिर गोलियां चलने लगीं. इस दौरान अजय सहनी को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घर बनाने के दौरान हिंसक झड़प
मृतक के पिता बिंदेश्वरी सहनी का कहना है कि वह अपनी जमीन पर घर बना रहे थे, तभी गांव के ही प्रवीण सहनी, शिवराज सहनी, नवल सहनी, कुलदेव सहनी समेत दर्जनों लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने ढ़लाई रुकवा दी और मारपीट शुरू कर दी. फिर अचानक गोलियां चलने लगीं, जिसमें उनके बेटे की जान चली गई. मृतक की बेटी भी घायल बताई जा रही है.
5 आरोपी गिरफ्तार
मोतिहारी जिल के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के चलते यह घटना हुई है, जिसमें एक युवक की मौत हुई है और 4 लोग घायल हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक हफ्ते पहले भी हुई थी कार्रवाई
एसपी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद को देखते हुए एक हफ्ते पहले ही 126 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी. इसके बाद भी वहां हिंसा हुई. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद जब घर की ढ़लाई पुलिस अभिरक्षा में होनी थी. उस समय पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद नहीं थे. इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए एसपी ने पकड़ीदयाल एएसपी को जांच सौंपी है.
इसे भी पढ़ें: भोजपुर में पीएम किसान के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा, मृतक और फौजी बन गए लाभार्थी