Blast: आइसक्रीम फैक्ट्री के कंप्रेशर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, मालिक के चिथड़े उड़े

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मौके पर मौजूद संचालक के चिथड़े उड़ गए. कमरे का छत उड़ गया. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 13, 2025 3:12 PM
an image

Bihar News: पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा-रक्सौल मेन रोड-527 डी के किनारे जनता चौक के पास संचालित हो रहे पवन फ्रूट आइसक्रीम फैक्ट्री का कंप्रेशर अचानक ब्लास्ट हो गया. हादसे में संचालक के चिथड़े उड़ गए. कमरे के एस्बेस्टस की छत उड़ गई. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. मृतक की पहचान सुकुलपाकड़ पंचायत के बेलवतिया गांव के रहने वाले पवन कुमार सहनी उर्फ मिंटू सहनी के रूप में की गई है.

कंप्रेशर मीटर लगाए बिना भरने लगा गैस

बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव सहनी के आवासीय परिसर में 10 सालों से आइस फैक्ट्री चल रही थी. बीते साल मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत ब्रह्मदेव सहनी के छोटे बेटे पवन कुमार सहनी ने इसे खोला था. फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर बर्फ का उत्पादन होता है. इसके बाद उसे आसपास के इलाकों में ठेले से बेचा जाता है. जानकार बताते हैं कि संचालक फैक्ट्री की कंप्रेशर मशीन को चेक कर रहा था. फैक्ट्री में संचालक के अलावा और लोग भी मौजूद थे. वह थोड़ी देर पहले बाहर निकले थे. संचालक मशीन ठीक करने के बाद बगैर कंप्रेशर मीटर लगाए उसमें गैस भरने लगा. अत्यधिक गैस भरने से कंप्रेशर फट गया. तेज धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए. धमाका इतना तेज था कि मशीन के कमरे के एस्बेस्टस की छत भी उड़ गयी. मशीन के पास काम कर रहे संचालक पवन कुमार सहनी उर्फ मिंटू सहनी चिथड़े उड़ गए.

मुखिया रह चुके हैं मृतक के पिता

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता ब्रह्मदेव सहनी सुकुलपाकड पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा इंजीनियर है. दूसरा पवन आइसक्रीम फैक्ट्री का संचालन करता था.

ALSO READ: CM Nitish Gift: इस जिले में खुलेगा 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कई तरह के डॉक्टरों की होगी तैनाती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version