नाव अनियंत्रित होने की वजह से करीब 7 से आठ लोग पानी में डूब गए. इस घटना में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. जबकि बाकी लोग तैरकर पानी से बाहर आ गए हैं. उक्त जानकारी देते हुए नारायणापुर वार्ड नंबर 8 पार्षद रीता देवी प्रतिनिधि कुंदन सिंह व वार्ड 7 पार्षद अंजली सोनी व पार्षद नागेंद्र प्रसाद ने गंडक नदी नाव हादसा होने की पुष्टि की है.
गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी
वही इनलोगों ने बताया कि नाव हादसा की सूचना सीओ बगहा दो निखिल कुमार व पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार को दिया गया. जिसको गंभीरता से लेते हुए सीओ व थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ नारायणापुर गंडक नदी घाट पहुंच घटना की जानकारी ली. उसके बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता लोगों की खोजबीन शुरू की गई.
Also Read: बिहार की चार सीटों पर 9 बजे तक 9.53% मतदान, रामगढ़ में वोटरों का दिख रहा उत्साह
सीओ ने दी एसडीआरएफ टीम को सूचना
वही सीओ द्वारा विभागीय स्तर पर एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है. बता दें कि इस हादसा में नाव पर सवार सभी लोग वार्ड नंबर 8 के लोग सवार थे. जिसमें अधिक लोग दूध लादने वाले ग्वाला थे जो तैरकर पानी से बाहर आ गए. वहीं अभी दो लोग लापता हैं. लापता लोगो में योगेन्द्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव व कुबेर यादव के 16 वर्षीय पुत्र अजय यादव शामिल हैं.