बिहार के पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक नदी में डूबे तीन बच्चे, दो शव बरामद, एक लापता

बिहार के पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. दो बच्चों का शव बरामद हुआ है. जबकि एक लापता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 1, 2025 6:11 AM
an image

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल स्थित पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रासमंडल गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां गंडक नंदी में नहाने गए पांच बच्चों में तीन डूब गए.जबकि दो बच्चों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया.घटना शनिवार की है.

नदी में डूबे बच्चों की पहचान

नदी में डूबे बच्चों की पहचान अजीत कुमार(7) पिता कृष्णा साह ,मनीषा कुमारी(12) पिता धर्मेंद्र सोनी और छोटू कुमार(8) पिता रमेश साह के रूप में हुई है.

ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में सरसी थाना के डाटा ऑपरेटर ने की खुदकुशी, फांसी से लटकी मिली लाश

एक बच्चा लापता, खोज जारी

स्थानीय गोताखोरों की मदद से मनीषा कुमारी व छोटू कुमार के शव को पानी से निकाल लिया गया है. जबकि कृष्णा साह के पुत्र अजीत के शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. सभी बच्चे आपस में गहरे दोस्त बताए जाते हैं .

नहाने गए और गहरे पानी में चले गए

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी से राहत पाने के लिए पांच बच्चे बूढ़ी गंडक नंदी में नहाने गए थे. जहां अंदाजा न होने के कारण वो गहरे पानी में चले गए. हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां दो बच्चों को किसी तरह सुरक्षित निकाला गंया.

शव का कराया पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने बरामद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा दिया है. सूचना मिलते ही मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया .घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version