किसानों ने शुरू की खेतों की सिंचाई
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पताही के देवापुर बेलवा से शिवहर के ललुआ, सुगिया होते मुजफ्फरपुर के मीनापुर सिवाईपट्टी खरार तक खुदाई चल रही है, खुदाई के साथ ग्राउंड वाटर सतह पर आ गया है, जिससे किसान पंपसेट लगाकर खेतों की सिंचाई भी शुरू कर दिये हैं. खुदाई पूरा होने पर नदी के दोनों तटीय बालू के रेत में फसल लहलहायेगी, जहां किसानों के हरित क्रांति का सपना पूरा होगा.
70 किलोमीटर की दूरी में होगी पुरानी धारा की खुदाई
पताही के देवापुर से शिवहर के ललुआ, मीनापुर तक 70 किमी की दूरी में खुदाई करनी है, जिस पर 114 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. विभाग के अभियंता ने बताया कि 10 से 12 फुट गड्ढा और 30 मीटर चौड़ाई में पुरानी धार की खुदाई करीब 10 से 15 किमी की दूरी में खुदाई हाे चुकी है. खुदाई पूर्ण होने के साथ लोगों को एक ओर बाढ़ से राहत मिलेगी, तो दूसरी ओर खेती करने में सहूलियत भी होगी.
बागमती की पुरानी धार नक्सलियों का था सेफ जोन
एक दशक पूर्व सिवाईपट्टी, मुजफ्फरपुर, मीनापुर से शिवहर होते बेलवा, बैरगनिया नेपाल तक नक्सलियों का सेफ जोन पुरानी धार को माना जाता था, जो किसी घटना को अंजाम देने के बाद पुरानी धारा के रास्ते नेपाल चले जाते थे, या नदी की धारा में झाड़-झंखाड़ के बीच छुप जाते थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
पुरानी धारा खुदाई के साथ ग्राउंड वाटर में पानी का निकलना किसानों की खेती के लिए शुभ संकेत है. हेड रेगुलेटर व पानी धार खुदाई के साथ बाढ़ पर नियंत्रण होगा और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा.
राकेश रंजन, कार्यपालक अभियंता, बागमती परियोजना