Train Accident: पोल से टकराई चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

Train Accident: आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस मोतीहारी में रेलवे ट्रैक पर रखे पोल से टकरा गई. जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा रेल हादसा होने से बचाया.

By Abhinandan Pandey | January 8, 2025 1:31 PM
an image

Train Accident: आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस मोतीहारी में रेलवे ट्रैक पर रखे पोल से टकरा गई. मंगलवार की देर रात मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चैलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के पास असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रख ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की गई. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई.

सिमेंटेड बेंच से टकराई सत्याग्रह एक्सप्रेस

बताया जा रहा है कि चैलाहां हाल्ट पर सांसद निधि से यात्रियों के बैठने के लिए सिमेंटेड बेंच बनवाया गया है. जिस बेंच को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. उसी क्षतिग्रस्त सिमेंटेड हिस्से को डाउन ट्रैक पर लाकर रख दिया. जिससे सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं है.

Also Read: जदयू ने प्रशांत किशोर को बताया हवा का झोंका, पटना की सड़कों पर लगाया ये पोस्टर

रेलवे पुलिस अधिकारी कर रहे मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. सीमेंटेड पोल से टकराने के बाद ट्रेन में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. मोतीहारी के RPF पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version