Bihar IPS Officer Transferred: रोहित शेट्ठी के निर्देशन में बनी सिंघम फिल्म में एक डायलॉग है, ‘अगर पुलिस अपना काम ईमानदारी से करेगी तो क्रिमिनल्स अपराध करना तो दूर किसी मंदिर के सामने से चप्पल भी नहीं चुरा पायेगा.’ बिहार में अगले वर्ष चुनाव है और इनदिनों यहां लॉ एंड आर्डर की स्थिति कुछ चरमरा सी गई है. नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर सीएम नीतीश कुमार और मौजूदा एनडीए सरकार को घेरते हैं. इसी बीच बिहार सरकार ने गुरुवार को बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. पूर्वी चंपारण में अपराध पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी नए पुलिस अधीक्षक और स्वर्ण प्रभात को दी गई है जो ईमानदार छवि के लिए मशहूर हैं. इससे पहले वो गोपालगंज में एसपी और मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर काम कर चुके हैं. दोनों ही जगह उन्होंने अपराधियों की बोलती बंद कर दी थी. क्रिमिनल्स उनके नाम से थरथर कांपने लगते थे. जब तक इन जिलों में वो तैनात रहे, भूमि माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया सब शांत हो गये थे. लेकिन अब मोतिहारी में उन्हें अलग चुनौतियों से निपटना होगा. स्वर्ण प्रभात की पोस्टिंग होने से मोतिहारी के लोगों में ख़ुशी का माहौल है. सिंघम फिल्म का वो डायलॉग एसपी स्वर्ण प्रभात के वर्किंग स्टाइल पर पूरी तरह फीट बैठता है.
संबंधित खबर
और खबरें