बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में वार्ड सदस्य काशी चौधरी के दरवाजे पर लगे चापाकल में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डालने से पूरे पंचायत में सनसनी फैल गयी है. इधर वार्ड सदस्य के लड़का अजय चौधरी ने बैरिया थाना में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार के रात्रि करीब दस बजे खाना खाने के बाद अपने चापाकल पर पानी के लिए गया. चापाकल चलाने लगा तो उसमें से उजला रंग का पानी गिरने लगा.
संबंधित खबर
और खबरें