महिला ने की आत्महत्या

बगहा : बगहा उपकारा में बंद महिला कैदी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. कैदी पम्मी देवी नौ फरवरी को अपने पति की हत्या के आरोप में जेल गयी थी. प्रभारी जेल अधीक्षक सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता जय चंद यादव ने बताया कि पम्मी बुधवार की दोपहर शौचालय की ओर गयी. वहां सुनसान जगह देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 6:27 AM

बगहा : बगहा उपकारा में बंद महिला कैदी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. कैदी पम्मी देवी नौ फरवरी को अपने पति की हत्या के आरोप में जेल गयी थी. प्रभारी जेल अधीक्षक सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता जय चंद यादव ने बताया कि पम्मी बुधवार की दोपहर शौचालय की ओर गयी. वहां सुनसान जगह देख कर उसने गले में फंदा लगा लिया. दूसरे कैदी जब शौचालय की ओर गये,

तो उसे शौचालय की बगल की दीवार की खिड़की से लटके होने की सूचना जेल प्रशासन को दी. जेल में कैदी की मौत की सूचना पर बगहा एसपी शंकर झा एवं एसडीएम धर्मेंद्र कुमार तत्काल बगहा उपकारा पहुंचे.अधिकारियों को देख कर जेल में बंद कैदियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. वह महिला कैदी के शव को नहीं उठाने दे रहे थे. इस बीच कैदियों ने जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये. कैदियों को नियंत्रण में करने के लिए बाहर से अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा. इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी ओर जेल प्रशासन पर कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version