VTR में पैदल और साइकिल से आवाजाही पर लगी रोक, रॉयल टाइगर के निशान मिलने से प्रशासन अलर्ट

VTR: रॉयल टाइगर के फुटप्रिंट मिलने के बाद वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है .वन कर्मियों को बाघ के पगमार्कों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश मिला है.

By Paritosh Shahi | October 28, 2024 5:46 PM
an image

VTR: पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जटाशंकर क्षेत्र में बीते दिन जंगल के राजा रॉयल टाइगर के फुटप्रिंट मिलने के बाद वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है .वन कर्मियों को बाघ के पगमार्कों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश मिला है.

अंदर जाने पर लगा रोक

रविवार को साइकिल पैदल और बाइक को वन क्षेत्र के अंदर जाने पर रोक लगा दिया गया था . सोमवार को भी साइकिल से और पैदल वन क्षेत्र के अंदर जटाशंकर मार्ग में जाने वालों पर रोक जारी है . इस बाबत डीएफओ स्टालिन फीडल कुमार ने बताया कि विशेष सतर्कता रखते हुए साइकिल और पैदल जाने वालों पर आज भी प्रतिबंध है . बाइक और चार पहिया वाहन को वन क्षेत्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई है.

कब से मिलेगी अनुमति

वन कर्मियों की टीम बाघ के फुटप्रिंट के सहारे मॉनिटरिंग में जुटी है नेपाल से आए जंगली हाथियों की वापसी नेपाली क्षेत्र में हो चुकी है . अगर स्थिति सामान्य रही तो मंगलवार से पैदल और साइकिल से जाने वालों को जाने की अनुमति दे दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Aurangabad: अचानक एसआई के सीने में उठा दर्द, अस्पताल जाते-जाते मौत, पसरा मातम

Bihar: सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव, NDA की बैठक में हुआ बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version