Bihar Bhumi survey: इस जिले में लगान नहीं देने वाले रैयतों की बढ़ने वाली है परेशानी, राजस्व विभाग का बड़ा एक्शन
Bihar Bhumi survey: राजस्व विभाग एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गया है. इस बार वैसे रैयतों की लिस्ट तैयार हो रही, जिन्होंने 5 सालों से लगान जमा नहीं किया है. दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले में बड़ी तैयारी हो रही है. ऐसे रैयतों को नोटिस भी जाएगा.
By Preeti Dayal | June 30, 2025 4:22 PM
Bihar Bhumi survey: बिहार राजस्व विभाग एक्शन मोड में है और इस बार वैसे रैयतों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार की जा रही है, जिन्होंने पिछले 5 सालों से लगान जमा नहीं किया है और ना ही किसी तरह की जानकारी अंचल कार्यालय में दी है. दरअसल, मामला पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया से जुड़ा हुआ है. जहां, भूमि लगान की वसूली को लेकर सख्ती बढ़ गई है. प्रखंड के राजस्व कर्मियों और अंचल प्रशासन की ओर से इस पर काम शुरू कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि, चनपटिया अंचल में बड़ी संख्या में रैयत हैं, जिन्होंने 5 सालों से लगान नहीं दिया. जिसके कारण लाखों रुपये का नुकसान विभाग को हो रहा. ऐसी में अब सख्ती लागू कर दी गई है.
इस उद्देश्य से लिया गया फैसला
खबर की माने तो, लगान वसूली को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. वहीं, इसका मुख्य उद्देश्य राजस्व संग्रह में पारदर्शिता लाने और भू-स्वामियों की जिम्मेदारी तय करना बताया जा रहा है. बता दें कि, राजस्व विभाग से जुड़े काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं. ऐसे में जानबूझकर लगान भुगतान से रैयतों के बचने की बात कही जा रही. अंचल के सभी जमाबंदियों का लगान निर्धारण किया जा चुका है. इसके साथ ही लगान बकाया से जुड़ी जानकारी और उससे संबंधित डेटा भी विभाग की ओर से पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है.
रैयतों को भेजा जाएगा नोटिस
वहीं, अब खबर है कि, राजस्व संग्रह को लेकर रैयतों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जिसमें नाम, खाता संख्या और रकबा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है, लेकिन भुगतान विवरण शून्य है. जानकारी के मुातबिक, भूमि लगान नहीं देने वाले रैयतों को विभाग नोटिस भी भेजेगा. उस नोटिस के जरिये रैयतों से भूमि लगान का भुगतान जल्द ही कर देने की अपील की जाएगी. हालांकि, यह भी कहा गया है कि, अगर लगान जमा नहीं करते हैं तो उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में देखना होगा कि, आगे क्या कुछ एक्शन लिए जाते हैं.