Bihar Crime: CSP संचालक से लाखों की लूट, बाइक पर सवार थे 3 अपराधी, SP ने दिया निर्देश
Bihar Crime: बिहार के पश्चिम चंपारण में ग्राहक सेवा बिंदु (Customer Service Point) के संचालक से बाइक सवार तीन अपराधी ने 1.5 लाख रुपया लूट लिया. एसपी ने मामले में सख्त एक्शन का निर्देश दिया है.
By Paritosh Shahi | March 20, 2025 4:28 PM
Bihar Crime, चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा और वाल्मिकीनगर मुख्य पथ में धोबहा पुल के समीप बुधवार की शाम करीब 5 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ली . जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक बगहा का निवासी हैं .जो बाल्मीकि नगर में सीएसपी का संचालन करता है.
ओवरटेक कर रोका फिर…
बुधवार की शाम करीब 5 बजे वह बाल्मीकि नगर से अपने घर बगहा जा रहा था .इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने धोबहा पुल के पास ओवर टेक कर सीएसपी संचालक को रोक कर उसे डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ली एवं वाल्मीकिनगर की ओर फरार हो गए. इसके बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना बाल्मीकि नगर थाना को दी.
घटना की सूचना पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया .इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये . एसपी ने बताया कि अभी इस मामले में सीएसपी संचालक की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बावजूद घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है . उन्होंने शीघ्र मामले के उद्वेदन का भी दवा किया है.