Bihar Crime: CSP संचालक से लाखों की लूट, बाइक पर सवार थे 3 अपराधी, SP ने दिया निर्देश

Bihar Crime: बिहार के पश्चिम चंपारण में ग्राहक सेवा बिंदु (Customer Service Point) के संचालक से बाइक सवार तीन अपराधी ने 1.5 लाख रुपया लूट लिया. एसपी ने मामले में सख्त एक्शन का निर्देश दिया है.

By Paritosh Shahi | March 20, 2025 4:28 PM
an image

Bihar Crime, चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा और वाल्मिकीनगर मुख्य पथ में धोबहा पुल के समीप बुधवार की शाम करीब 5 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ली . जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक बगहा का निवासी हैं .जो बाल्मीकि नगर में सीएसपी का संचालन करता है.

ओवरटेक कर रोका फिर…

बुधवार की शाम करीब 5 बजे वह बाल्मीकि नगर से अपने घर बगहा जा रहा था .इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने धोबहा पुल के पास ओवर टेक कर सीएसपी संचालक को रोक कर उसे डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ली एवं वाल्मीकिनगर की ओर फरार हो गए. इसके बाद सीएसपी संचालक ने इसकी सूचना बाल्मीकि नगर थाना को दी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में पटना समेत 13 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

जल्द होगा खुलासा- एसपी

घटना की सूचना पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया .इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये . एसपी ने बताया कि अभी इस मामले में सीएसपी संचालक की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बावजूद घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है . उन्होंने शीघ्र मामले के उद्वेदन का भी दवा किया है.

इसे भी पढ़ें: Prabhat Khabar Exclusive: किसी भी स्कूल में नामांकित नहीं हैं भागलपुर के 5 प्रतिशत बच्चे, असर संस्था की सर्वेक्षण रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version