Bihar Crime: होली पर खपाने के लिए हो रही शराब तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 11 कार्टून विदेशी शराब जब्त

Bihar Crime: बगहा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार से 11 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की है. पता चला कि शराब की यह खेप होली के मौके पर बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 15, 2025 1:46 PM
an image

Bihar Crime: होली को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करों की सक्रियता फिर से बढ़ी है. बिहार पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. आए दिन तस्कर गिरफ्तार भी होते हैं. इसी क्रम में बगहा पुलिस को भी सफलता हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश से ऑल्टो कार में छुपा कर बिहार में लाई जा रही 11 कार्टून अंग्रेजी शराब को बगहा पुलिस ने बरामद किया है. मौके से पुलिस को चकमा देकर तस्कर भागने में सफल रहा. 

जांच के लिए रोका ऑल्टो कार

मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से सटे बगहा से भारी मात्रा में शराब का खेप गुजरने वाला है. पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए बगहा व बेतिया एनएच मेन रोड में चंडी स्थान मलपुरवा चौक स्थित विनायक पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने जांच के लिए एक ऑल्टो कार को रोका. कार की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. कार में छुपा कर 11 कार्टून अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा था. पुलिस ने सभी शराब कार्टून को जब्त कर लिया. वहीं चालक सह शराब तस्कर मौके से पुलिस को चक्कमा देकर फरार हो गया. 

गाड़ी के नंबर से की जा रही पहचान

इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब जब्त कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रेस कर कार मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है ताकि पहचान होने के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जा सके. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ अमन चैन कायम रहे इसको लेकर पुलिस आने-जाने वाले वाहन चालकों पर पैनी नजर बनाए रखी है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ हम लगातार अभियान चला रहे हैं. आगे भी यह जारी रहेगा.

ALSO READ: हाय रे आशिक मिजाज शिक्षक! छात्रा को GF बनाने का दिया खुला ऑफर, बोले गुरुदक्षिणा में एकलव्य ने अंगूठा दिया तुम… 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version